खनिज रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते 06 वाहनों को जप्त किया गया

मुंगेली ✍🏻कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग के द्वारा खनिजों के अवैध परिवहन कड़ी कार्यवही की जा रही है जिसमें 06 वाहनों को खनिज रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया जिसका ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG10 AD 8590 वाहन चालक देवराज प्रजापति एवं ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG10AZ9737 वाहन चालक भुजवल धुरी एवं ट्रैक्टर वाहन महिन्द्रा सोल्ड वाहन चालक अमन रात्रे जिसमें 03 वाहनों को थाना साकेत तहसील पथरिया जिला मुंगेली एवं ट्रैक्टर वाहन क्रमांक CG2814801 में खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिसे जप्त कर थाना प्रभारी पथरिया जिला मुंगेली की सुरक्षा में रखी गई है, एवं मुंगेली बायपास के पास खनिज रेत से भरा हाईवा क्रमांक CG22 AF 4488 एव खनिज गिट्टी से भस हाईवा क्रमांक CG28 P 9730 अवैध परिवहन करते हुए जप्त कर थाना प्रभारी रक्षित केन्द मुंगेली की सुरक्षा में रखी गयी है, जिसमें नियमानुसार कार्यवाही किया जावेगा।