*जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं, 145 आवेदन प्राप्त हुए*

मुंगेली 08 जुलाई 2025// जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता से सुनी।
जनदर्शन में कुल 145 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें ग्राम पंडरभट्ठा के शम्भू यादव ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बरेला के संतराम धुरी ने जमीन का नामांतरण कराने, ग्राम भथरी के लोकप्रसाद ने शौचालय निर्माण की स्वीकृति दिलाने, ग्राम मुसऊ नवागांव के जन्मेजय बंजारे ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम कोदवाबानी के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजनांतर्गत स्वच्छ पेयजल दिलाने, ग्राम कारेसरा के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से निजात दिलाने, महामाई वार्ड चूड़ीलाईन मुंगेली निवासी अमीर मोहम्मद ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, ग्राम डाड़गॉव के दिव्यांग संदीप ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र में सुधार कराने, ग्राम सम्बलपुर और चकरभठा के ग्रामीणों ने भैंसामुड़ा से चकरभठा तक सड़क मरम्मत कराने, ग्राम रबेली के राजकुमार कश्यप ने जमीन का सीमांकन कराने, ग्राम सुरदा के ग्रामीणों ने सुरेठा तक आगर नदी पर पुल निर्माण कराने, ग्राम झोंका के प्रदीप पाटले ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र का नवीनीकरण कराने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह तिलकवार्ड मुंगेली के मोहल्लेवासियों ने बारिश का पानी सड़क पर भरने से आवागमन बाधित होने की शिकायत की। अतिरिक्त कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।