मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻– स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाऊपारा, मुंगेली में 36वां सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता कार्यक्रम यातायात पुलिस विभाग मुंगेली द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें हायर सेकेंड्री विभाग के दोनों माध्यम के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी। कार्यक्रम में जिला यातायात प्रभारी श्री अमित गुप्ता द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक करते हुए बताया गया कि वाहन चालक हमेंशा अपने बायी तरफ ही चले, चौंक आने पर अथवा ट्रैफिक जाम होने पर सिग्नल देखते हुए पूरे समय धैर्य से इंतजार करें, वाहन चलाते समय मोबाइल अथवा ईयर फोन का इस्तेमाल न करें, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन न चलाये, बिना लाईसेंस वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें आदि प्रेरक बातों का उल्लेख किया। उन्होने आगे कहा कि सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति का यथासंभव त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंचाए। राष्ट्रीय राजमार्ग में किसी प्रकार की वाहन दुर्घटना होने पर टोल फ्री नं. 1033 पर डायल कर आवश्यक सहायता करें।
अपने उद्बोधन में शाला प्राचार्य डॉ. आई.पी.यादव ने जीवन का महत्व समझाते हुए कहा कि सभी विद्यार्थीगण अपने साथ-साथ अपने आस-पास रहने वाले सभी व्यक्तियों को इन सब सावधानियों से अवगत करावें एवं नियम उल्लंघन से होने वाली अनहोनी घटनाओं से बचें। कार्यक्रम में सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह राजपूत, आरक्षक सीताराम बर्मन एवं अजित परिहार द्वारा सराहनीय सहयोग करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी उप निरी अमित गुप्ता स उ नी यशवंत आर अजीत परिहार और सीता राम बर्मन स्कूल के प्राचार्य आई पी यादव तथा सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एव विद्याथीगण उपस्थित रहें।