Breaking

छत्तीसगढ़ में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना,मरीजों की संख्या 100 के पार, देखें जिलावर आकड़ें


रायपुर।कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारने लगा है। नए वैरिएंट जेएन-1 के खतरे के बीच कोरोना ने धीरे-धीरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। जिसमें टॉप पर रायगढ़ जिला है. कल 2 जनवरी को 27 लोग संक्रमित मिले है। वही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया कि कल  4642 सैम्पलों की जांच हुई. प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.58 प्रतिशत है। कल प्रदेश के 9 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। इनमें जिला रायगढ़ से 9, दुर्ग से 5, रायपुर से 4, बस्तर कोरिया एवं बेमेतरा से सत्यवत बालोद, धमतरी एवं सकुमाकोरोना संक्रमित पाए गए।

सर्दी खांसी जैसे लक्षण ना करें नजरअंदाज

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य संस्थान संचालकों को सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़त मरीजों की कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकले। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण है तो कोरोना की जांच अवश्य कराएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page