Breaking

पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए कान्हा व गजेंद्र जायसवाल को बिलासपुर डड़सेना कलार समाज ने किया सम्मान…..


मुंगेली – छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज विकास समिति बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह, युवक युवती परिचय सम्मेलन में मुंगेली जिला के अंतर्गत कलार समाज परीक्षेत्रीय इकाई सकेत राज, चकरभट्टा ठकुरीकापा राज, विजयपुर राज ,लोरमी परिक्षेत्र,मुंगेली, जरहागांव, सामाजिक कार्यक्रम में बडी संख्या में शिरकत किए। कार्यक्रम के दौरान मुंगेली जिला के अंतर्गत विजयपुर राज को सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम की भव्यता पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी परीक्षेत्रीय इकाई के पदाधिकारियों को क्रमवार बैच लगाकर, पुष्पगुच्छ से स्वागत,सम्मान किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में मुंगेली जिला से पहुंचे पत्रिका ,नवभारत संवाददाता गजेन्द्र कुमार जायसवाल theभारत24 संपादक कान्हा जायसवाल को प्रतीक चिन्ह पुष्पगुछ से सम्मानित किया गया। डड़सेना कलार समाज सकेतराज परीक्षेत्रीय अध्यक्ष दिनेश जायसवाल,सचिव गोविंदा जायसवाल, विजयपुर राज परीक्षेत्रीय अध्यक्ष प्यारेलाल जायसवाल, उपाध्यक्ष छत्रपाल जायसवाल , यूथ कलार समाज समिति जरहागांव अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार जायसवाल,उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, सचिव मनोज जायसवाल, कोषाध्यक्ष अजय जायसवाल, समिति सदस्य पुरुषोत्तम, संदीप, ठकुरीकापा से परीक्षेत्रीय युवा अध्यक्ष इंकु जायसवाल ,पूर्व सरपंच नागेश्वर बंटी जायसवाल, संरक्षक जगदीश जायसवाल,मुंगेली से पुरुषोत्तम जायसवाल, चकरभट्ठा से परिक्षेत्रीय युवा सचिव ललित जायसवाल सहित सामाजिक पदाधिकारीओ,मातृशक्तिया की उपस्थिति रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page