Breaking

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुंगेली में आयोजन


मुंगेली। केंद्र सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ के प्रचार के लिए आज दिन शुक्रवार दिनांक12 जनवरी को आगर खेल परिसर पुराना बस स्टैंड मुंगेली में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत शिविर का आयोजन मुंगेली विधान सभा के विधायक एवम् (पूर्व,मंत्री) पुन्नुलाल मोहले के मुख्य आतिथ्य में किया गया, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर लोगो तक पहुंचाया गया, कार्यक्रम में सर्वप्रथम हमारे मुंगेली जिले के अजेय योद्धा श्पुन्नूलाल मोहले जी विधायक(पूर्व,मंत्री) एवम् अतिथियों द्वारा भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यापर्ण पूजा अर्चन कर हुआ, ततपश्चात विभिन्न विभागीय जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, नल-जल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला गैस योजना, विश्वकर्मा अनुदान योजना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अंतर्गत आने वाले नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवम विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियो ने स्टॉल के माध्यम से लोगो को जानकारी प्राप्त किया, लोगो ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फार्म भी भरे, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने सिकल सेल जांच अवम अन्य जांच किये, प्रधानमंत्री आवास के तहत वर्क आर्डर,उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण किया, इस मौके पर आम नागरिकों का हुजूम उमड़ा और शासन की योजनाओं की जानकारी ली, इस अवसर पर मोहले जी के द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनता को उनका अधिकार मिले और केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओ का सही रूप से क्रियान्वयन हो सके उन्होंने डबल इंजन की सरकार के कार्यो को लेकर लोगों से सीधा संवाद किया,इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण और बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page