Breaking

मुंगेली की बेटी कवयित्री डॉ. नैनी तिवारी ने UAE में किया काव्यपाठ…नैनी के काव्यपाठ से दुबई हुआ राममय…”भारत गौरव” अवार्ड से नैनी हुई सम्मानित…


श्रीराम नाम पर दुबई में नैनी ने किया काव्यपाठ…

रायपुर- मुंगेली/ कवियित्री डॉ. नैनी तिवारी छत्तीसगढ़ की एक ऐसी बहुमुखी प्रतिभा है जिसने साहित्यिक, सांस्कृतिक, कला सहित कई क्षेत्रों में अपने नाम के साथ साथ-साथ अपने मुंगेली जिले का नाम गौरवान्वित किया हैं। मुंगेली जिले से इस उभरती प्रतिभा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश से लेकर देश और विदेशों में भी अपनी साहित्यिक प्रतिभा की छाप छोड़ी है। दिनाँक 18 जनवरी 2024 को संयुक्त अरब अमीरात दुबई में इंडो-Gulf सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. नैनी ने बखूबी अपनी पहचान को विदेशों तक पहुंचाया और दुबई की भूमि में अपनी साहित्यिक यात्रा का परचम लहराया। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम लला विराजेंगे, इस पर नैनी ने दुबई में श्रीराम नाम पर भी कविता पढ़ी और दुबई को राममय किया। नैनी का हाल ही में एक गीत “अभिनंदन है, अभिनंदन श्रीराम पुनः अभिनंदन है..” रिलीज़ हुआ है जिसमें गीत-संगीत, स्वर व अभिनय नैनी का ही हैं। नैनी बेबाकी से अपनी बात हर क्षेत्र में रखने में पूर्ण सक्षम है। साहित्य में नैनी की कविताओं की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है और नैनी ने ख़ुद की ऑटोबायोग्राफी (श्रद्धांजलि-एक मार्मिक अनुभूति) लिखकर सभी का ध्यान अपनी ओर जरुर खींचा हैं, साहित्यिक विशेषज्ञों की माने तो इतने कम उम्र में ऑटोबायोग्राफी लिखना वाकई कोई आसान काम नही हैं, जिसके विषय मे हर कोई जानना चाहता हो वह व्यक्ति खुद की ऑटोबायोग्राफी लोगों के बीच लाकर रख दे इससे बड़ी बात क्या हो सकती हैं। नैनी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी (श्रद्धांजलि – एक मार्मिक अनुभूति) लिखकर नेपाल और बांग्लादेश की साहित्यिक संस्थाओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। हाल ही में बांग्लादेश की एक साहित्यिक संस्था ने नैनी को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मान पत्र भी भेजा था। “ब्यूटी विथ ब्रेन” का ख़िताब अपने नाम कर चुकी नैनी छत्तीसगढ़ की मल्टीटेलेंटेड के नाम से जानी जाती हैं। दुबई के इस कार्यक्रम के चीफ़ गेस्ट के रूप में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन एशोसिएशन फ़ॉर इकोनॉमिक् ग्रोथ एवं ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री फोरम ने किया। इस टीम के सभी सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही सफ़ल रहा। मुंगेली की बेटी डॉ. नैनी तिवारी दैनिक भारत भास्कर के प्रधान संपादक और छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संदीप तिवारी और जिला न्यायालय में पदस्थ डिफेंस कौंसिल स्वतंत्र तिवारी की बहन हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page