Breaking

नेशनल यूथ फेस्टिवल महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ स्टेट यूथ डेलीगेट के रूप में शामिल हुए पथरिया के कुशाल


पथरिया:- भारत सरकार द्वारा 12 से 16 जनवरी 2024 तक नासिक महाराष्ट्र में नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया था, जिसमें देशभर के 8 हज़ार युवा इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें नगर पंचायत पथरिया के युवा कुशाल यादव ने मुंगेली जिले से नासिक महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया, इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री निशंक प्रामाणिक, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार सहित नामी हस्तियां शामिल रहे, जहाँ युवाओं को लेकर अनेकों कार्यक्रम आयोजित हुए और उसमें कुशाल यादव ने हिस्सा लिया, यह पूरा आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित था, कुशाल यादव ने बताया कि इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अनेकों प्रदेश के प्रतिनिधियों से मिलने का अवसर मिला, उनके द्वारा किये जा रहे कार्य, और हमारे द्वारा किये जा रहे कार्यो के विषय मे चर्चाएं हुई, युवा कीर्ति के माध्यम से देश के अंतिम छोर में रहने वाले युवाओं ने अपना परफार्मेंस रखा, अनेको बुद्धिजीवियों ने विकसित भारत के विषय मे युवाओं का मार्गदर्शन किया, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकासशील देश के रूप में उभरने, युवाओं को कमर कसने की बात कही, कुशाल यादव का राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयन उनके कार्यो को देखते हुए किया गया था, पहले वो स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के अध्यक्ष रहे, जिसके बाद नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के नेशनल यूथ वालेंटियर के रूप में कार्य कर रहे, वीरांगना अवन्ति बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया में अध्ययन करते समय उन्होंने छात्रों में कई प्रकार के जनजागरूकता के कार्य किये थे, उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होना सुखद अनुभव बताया और युवाओं को समाज और देशहित में कार्य करने का आग्रह किया!!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page