Breaking

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व कांग्रेसी मंत्रियों समेत 71 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, देखें नाम


रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले ने पूरे देश का ध्यान खिंचा था। अब एक बार फिर से इस मामले में नया मोड़ आ गया है। ACB ने शराब घोटाले मामले में एफआईआर दर्ज किया है।

बता दें कि ईडी की शिकायत के बाद अब एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया है। शराब घोटाला मामले में दर्ज एफआईआर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 12, 420, 467, 468, 471 और 120 बी की लगाया गया है। इस मामले में 70 नामजद लोगों पर केस दर्ज हुआ है। इन 70 लोगों के बाद अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

जानें क्या है शराब घोटाला

बता दें कि छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम 2019 से 2022 के बीच हुए शराब घोटाले की जांच कर रही है। जिसमें जिसमें CSMCL द्वारा डिस्टिलरों से रिश्व, बेहिसाब कच्ची देशी शराब की बिक्री का ब्यौरा है। इतना ही नहीं इस नेक्सेस के लिए डिस्टिलर्स से रिश्वत ली गई ताकि उन्हें कार्टेल बनाने और बाजार में हिस्सेदारी तय करने की अनुमति मिल सके।

एफएल-10ए लाइसेंस धारकों से कमीशन, जिन्हें विदेशी शराब खंड में भी पेश किया गया था। इन सब को मिलाकर ईडी ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में 2100 करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है।

इन दिग्गज नेताओं पर एफआईआर दर्ज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page