मुँगेली ✍🏻नगर में इन दिनों जहां चोरी की घटनाये बढ़ी है वही दूसरी ओर नगर में अवैध कारोबार सहित युवा नशे के गिरफ़्त में होते जा रहे है जिससे शहर का माहोंल बिगड़ता जा रहा है । पुलिस जहा एक और लगातार रात्रि में ग़श्त की बात कहा रही है । वही दूसरी ओर असमजिक तत्वों का हौसला बुलंद है शहर में बीती रात में तीन से चार मोटर सायकल एवम् दुकानों के सामने लगे इलेक्ट्रॉनिक समानों जैसे की भी चोरीया छेड़छाड़ किया गया है लगातार हो रही इन घटनाओं में जहां नागरिकों में आक्रोश है वही भयव्याप्त है ज्ञात हो कि पडोसी जिले के तखतपुर में भी इस तरह की घटनाओं से तस्त नागरिका ने नगर बंद का अहवान किया था। जो पूरी तरह से सफल रहा था।चोरो ने आतक एवम् नशेरियो के भय के चलते नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है युवा वर्गा लगातार नशों के आदि हो रहे है एवम् चोरी मारपीट एवम् अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे है