मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छ ट न में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि मानिक सोनवानी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की 200 वर्षों की गुलामी से आजाद हुआ था और लाखों वीर शहीद हुए थे उन शहीदों को आज सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही हैl श्रीमती शकुंतला साहू सरपंच ने ध्वजारोहण करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत छतन में लगातार स्वतंत्रता दिवस पर विशेष रूप से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है आज हमारे बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ इस स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है और आज इस उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हर-हर तिरंगा घर हर तिरंगा के साथ ग्राम भ्रमण किया गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इस अवसर कमलेश प्रजापति एसएमडीसी अध्यक्ष के द्वारा कक्षा 10वीं 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया lप्राचार्य ए. डी.आंचल ने बताया कि खुदीराम बोस जैसे वीर कम उम्र में शहीद हो गए थे इससे हमें शिक्षा लेनी चाहिए कि इतनी कम उम्र में हमारे युवा वीर साथियों में देशभक्ति की भावना भरी हुई थी तथा हमें देशभक्ति के साथ कार्य करना चाहिए इस अवसर पर उमाकांत मिरी अमीन सोनवानी लालाराम घृतलहरे मीरकंठ साहू हेमचंद बारम ते एलएन जोशी कमल sinhaओम प्रकाश साहू राजकुमारी बंजारे दयाल दास ज्योति सिंहसुषमा गुप्ता जय श्री मरकाम बलराम साहू झमेशपटेल उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मोहन उपाध्याय के द्वारा किया गयाl