युक्ति-युक्त कारण विकासखंड स्तर समिति एवं जिला स्तर समिति एवं प्राचार्य की बैठक में जेडी आर.पी. आदित्य सर के मार्गदर्शन एवं निर्देश
मुँगेली✍🏻आज जिला मुंगेली में जेडी संभाग बिलासपुर आर.पी. आदित्य सर का आगमन हुआ उनके द्वारा कार्यालय कलेक्टर मनियारी सभा कक्ष में कलेक्टर राहुल देव एवं जिला पंचायत के सीईओ प्रभाकर पांडे की उपस्थिति में युक्ति-युक्त कारण समिति विकासखंड स्तर एवं जिला स्तर को शासन के नियमावली के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देश को बहुत ही अच्छे ढंग से नियमानुसार समझाया गया निर्देश पश्चात् प्रश्न जो पूछे गए उसका निराकरण भी उनके द्वारा किया गया। इसके पश्चात उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक आगर सभा कक्ष में ली गई जहां उन्होंने प्रोटोकॉल के हिसाब से पद के अनुरूप व्यवहार, स्कूल लगते समय एवं स्कूल के बंद के समय के दौरान शालाओं का भ्रमण, शिक्षक पढ़ाते हुए दिखे इसके लिए और अधिक सघन निरीक्षण, शिक्षक श्यामपट्ट का उपयोग करें, ऐसे शिक्षक जो समय पर शाला में उपस्थित होते हैं, पढ़ाते हुए श्यामपट्ट का उपयोग करते है, उनको प्रोत्साहित करना, अनुशासन का पालन करना आदि के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं निर्देश प्रदान किया गया। इसके पश्चात उनके द्वारा विकासखंड मुंगेली के सभी प्राचार्य की बैठक बीआरसी भवन मुंगेली में ली गई जहां पर उन्होंने उक्त समस्त बिंदुओं पर मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. घृतलहरें, एडीपीओ अजय नाथ, जिला मिशन समन्वयक ओ.पी. कौशिक, विकासखंड लोरमी एवं पथरिया से विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्रीमती
डॉ. प्रतिभा मंडलोई सभी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे।