Breaking

अवैध रूप से शराब बिकी करने वाले 04 आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार


मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻 थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शहर एवं देहात क्षेत्रों में घेराबदी व रेड कार्यवाही कर लोरमी तिराहा, एसएनजी कॉलेज, हथनीकला, चारभाठा रोड मुगेली में अवैध रूप से शराब बिकी करने वालो के विरूद्ध 1. अप.क. 320/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट आरोपी कबल सिंह आर्य पिता रजनू दास आर्य उम्र 37 वर्ष निवासी फंदवानी कापा से 30 पाव देशी प्लेन शराब किमती 2700 रूपये, 2 अप क 321/2024 धारा 34 (1), ख आबकारी एक्ट आरोपी रोशन लाल टंडन पिता मिलऊ प्रसाद टडन उम्र 26 वर्ष निवासी खैरा सेतगगा से 11 पाव देशी प्लेन शराब किमती 990 रूपये, 3 अप क. 322/2024 धारा 34 (1), ख आबकारी एक्ट आरोपी राजेन्द्र साहू पिता फेकूराम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी देवगाव से 14 पाव देशी प्लेन शराब किमती 1260 रूपये एवं अप क. 323/2024 धारा 34(1) क आबकारी एक्ट आरोपी रमेश पात्रे पिता जगतारन दास पात्रे उम्र 26 वर्ष निवासी हथनीकला से 04 बल्क लीटर महुआ शराब किमती 800 रूपये जप्त किया जाकर के अतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि शत्रुहन खुटे, प्रआर 63 मनोज सिह ठाकुर, आर 371 नोहर डड़सेना, आर. 129 टेकसिह साहू आर. 259 दुर्गेश यादव, आर 103 अजय चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page