मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻विश्व हिन्दू परिषद दुर्गा वाहिनी बहनों द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम मनाया गया जिसमें सुलभ , नगरपालिका, सिटी कोतवाली , जिला हास्पिटल कलेक्टर परिसर में पहुंच कर सभी भाईयों एवं बहनों को रक्षा सुत्र बाधकर समाज में समरसता और सदभाना का संदेश देते हूए हमारी दुर्गा वाहिनी कि बहनों रक्षा सुत्र बांधे और जो भाई बहन सरकारी एवं प्राईवेट काम कर लोगों कि जो सेवा कर रहे हैं उसकी सराहना करते हुए आशिर्वाद प्राप्त किये
जिसमें उपस्थित थे जिला मंत्री विहिप यशवंत सिंह, जिला संह मंत्री ब्रहमदत त्रिपाठी , जिला कोषाध्यक्ष प्रकांश संतवानी , दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका वंदना देवांगन , बाल संस्कार केन्द्र प्रमुख नमामि सिंह,नगर संयोजिका पुजा साहु,आदि उपस्थित थे