अंबिकापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जंगल में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव चठिरमा के जंगलों में उसी की कार में मिला है। बताया जा रहा है कि, मंगलवार की शाम से युवक लापता था। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी समेत पुलिस की टीम पहुंची और जाँच में जुट गई। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, मृत युवक अक्षत अग्रवाल कल शाम को घर से कार लेकर निकला था। तब से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। वह अंबिका स्टील दुकान का संचालक था। वहीं अब युवक का शव उसी के कार से बरामद किया गया है। युवक पर 3 गोली दागकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कार की कांच तोड़कर बाहर निकाला है।