Breaking

जश्न ए ज़बाँ का होगा रंगारंग आयोजनकला, संस्कृति, संगीत व साहित्य का होगा संगमदेशभर से कलाकार होंगे सम्मिलित


मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻प्रदेश की प्रतिष्ठित साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था श्री सांईनाथ फाउंडेशन द्वारा वर्षभर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सांस्कृतिक व साहित्यिक आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के विशेष सहयोग से दो दिवसीय साहित्यिक महोत्सव जश्न ए जबां के पाँचवें संस्करण का भव्य आयोजन दिनांक 24 व 25 अगस्त को आर के पैलेस, पंडरिया रोड, मुंगेली में होने जा रहा है. इस आयोजन के माध्यम से नवीन प्रतिभाओं को मंच तक लाने और उन्हें संगीत, नृत्य, कला और साहित्य क्षेत्र में स्थापित शख्सियतों से रूबरू कराने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक जश्न ए जबां का वृहद आयोजन प्रदेश के चार शहरों में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. 24 और 25 अगस्त को आर के पैलेस मुंगेली में होने वाला यह कार्यक्रम जश्न ए जबां का पांचवा संस्करण है जो विभिन्न आठ सत्रों में प्रतिदिन शाम 5 बजे से शुरू होकर रात ग्यारह बजे तक आयोजित होगा.
प्रथम दिवस 24 अगस्त को प्रथम सत्र में प्रदेश स्तरीय कलमकार की खोज में प्रदेश भर से चयनित टॉप 10 प्रतिभागियों का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा, जिसके विजेताओं को आमंत्रित अतिथियों के हाथों सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. तत्पश्चात द्वितीय सत्र में सायं 6:30 बजे से भुवनेश्वर से आने वाली युवा ओडिसी नृत्य साधिकद्वय मोक्षदा त्रिपाठी व रितिक बैनर्जी के द्वारा ओड़िसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी. तृतीय सत्र में शाम 7:00 बजे से प्रदेश के उभरते हुए चुनिंदा मंचीय कवियों द्वारा युवा कवि सम्मेलन में स्वरचित कविताओं का पाठ होगा, जिसमें श्रृंगार, हास्य, वीर रस, गीत, गजल आदि विधाओं के माध्यम से श्रोताओं के समक्ष वे अपनी प्रस्तुति देंगे. रात्रि 8:00 बजे से आयोजित सम्मान समारोह में आमंत्रित कलाकारों व समाज मे अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के चुनिंदा व्यक्तियों व संस्थाओं का सम्मान आमंत्रित अतिथियों के द्वारा किया जाएगा. प्रथम दिवस की अंतिम प्रस्तुति के रूप में छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय सुप्रसिद्ध युवा गायिका आरु साहू की प्रस्तुति होगी. दूसरे दिन भी विभिन्न चार सत्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होना है.
जश्न ए जबां को लेकर प्रदेश भर में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. श्री सांईनाथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष युवा लेखक व संस्कृति कर्मी आशीष राज सिंघानिया ने बताया कि जश्न ए जबां का यह पांचवा एडिशन मुंगेली नगर में आयोजित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है व स्थानीय कला व संस्कृति प्रेमियों का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हो रहा है, मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि मुंगेली नगर में भी इस आयोजन को पिछले आयोजनों की तरह ही भरपूर स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त होगा. मुंगेली नगर में आयोजित इस संस्करण के प्रभारी युवा कवि देवेंद्र परिहार अपनी पूरी टीम के साथ आयोजन की सफलता के लिए सक्रियता से लगे हुए हैं व लोगों से इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page