Breaking

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ योजना के क्रियान्वयन


मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छ ट न में एसएमडीसी अध्यक्ष कमलेश प्रजापति मुख्य अतिथि ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की बहुआयामी योजना बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा 2004 में सरस्वती साइकिल योजना प्रारंभ की गई थी , इसीके अंतर्गत कक्षा नवमी की44 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गयाl प्राचार्य ए. डी. अंचल ने बताया की संकुल छट न में लगभग आसपास के 19 गांव के छात्र-छात्रा अध्ययन के लिए आते हैं शासन द्वारा नि:शुल्क प्रदान की गई साइकिल के द्वारा इन्हें आने-जाने में सुविधा प्राप्त हुई, जिससे वेआगे की पढ़ाई कर पा रही है lइसअवसर पर कोमल साहू, कुमंत साहू, के पी डाहीरे, लालाराम घृतलहरे, उमाकांत मिरी,अमीन सोनवानी, मीरकंठ साहू, अशोक सियारे, सुषमा गुप्ता, ज्योति सिंह, एलएन जोशी, राजकुमारी बंजारे, दयालुदास मानिकपुरी जेठू साहू ,संतोषसप्रे उपस्थित रहेl. कार्यक्रम का संचालन मोहन उपाध्याय द्वारा किया गयाl


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page