Breaking

ATM तोड़कर चोरी का प्रयास करता आरोपी तत्काल गिरफ्तार


मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻 थाना जरहागांव पुलिस द्वारा रात्रि में सघन गश्त पेट्रोलिंग किया जा रहा था कि जरहागांव बस स्टैण्ड में स्थित इंडिया वन बैंक के ATM में रात्रि 3.00 बजे एक व्यक्ति घुसकर हथौड़ा एवं पेचकस की मदद से ATM को तोड़ रहा था। जरहागांव पुलिस रात्रि गश्त पेट्रोलिंग टीम को आते देख आरोपी भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड लिया गया इस प्रकार रात्रि गस्त के सक्रियता से बड़े वारदात को अंजाम देते हुए आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त हुयी.

हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि इस घटना को अंजाम देने के लिये आरोपी योगेन्द्र सिंह गोड़ ने पहले जरहागांव से मोटर सायकल चोरी किया और चोरी के मोटर सायकल से ATM पहुंचा था । आरोपी द्वारा अपनी पहचान छुपाने के आशय से ATM में लगे सीसीटीवी कैमरा

को तोड़ दिया था । आरोपी योगेन्द्र सिंह गोड़ पिता रामसिंह गोंड़ उम्र 27 साल साकिन शंकर वार्ड मल्हापारा मुंगेली थाना मुंगेली के विरूद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 167/24 धारा 331(4), 62, 324(4)(5) बीएनएस एवं अपराध क्रमाक 168/24 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

बरामद मशरूका 1 होण्डा सीबी साईन CG 10 EM 8267 कीमती 20000 रू. 2. घटना में प्रयुक्त पेचकस पाना, हथौड़ा

  1. टुटा हुआ सीसीटीव्ही कैमरा, कार्ड रिडर, एवं। ज्ड मशीन के अवशेष

गिरफ्तार आरोपी योगेन्द्र सिंह गोड़ पिता रामसिह गोंड़ उम्र 27 साल साकिन शंकर वार्ड मल्हापारा मुंगेली थाना मुंगेली

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक एस. के. शर्मा, सउनि मनक राम ध्रुव, सउनि महोदव खुंटे, प्रआर 39 महेश राज, आर. 176 सुलेन्द्र कोशले, आर. 165 विजय साहू, आर. 71 बालकृष्ण मरकाम, आर. 290 सुशांत पाण्डेय, आर. 87 अजय शिवहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इसी प्रकार सजग और सक्रिय होकर मुंगेली पुलिस आगे भी मुस्तैदी से रात्रि गस्त पेट्रोलिंग करती रहेगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page