मुँगेली ✍🏻 12 वर्षीय ग्राम-फंदवानी, मुंगेली, जिला मुंगेली के हर्ष पात्रे को कुछ समय से बायें पैर में सूजन एवं दर्द की शिकायत हो रही थी। हर्ष के परिजनों ने जिला चिकित्सालय मुंगेली में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेयांश पारख से परामर्श किया। संपूर्ण जांच एक्स-रे के बाद डॉ. श्रेयांश पारख ने उन्हें बायोप्सी की सलाह दी, जिसके रिपोर्ट में हड्डी की गठान (कैंसर) होने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के आधार पर परिजनों की सहमति के बाद 31 अगस्त को हर्ष के पैर से कैंसर की गठान को सफलतापूर्वक संपूर्ण तरीके से जटिल ऑपरेशन कर निकाला गया। डॉ. श्रेयांश पारख अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं निच्श्रेतना जटिल हाई रिस्क सर्जरी कर, हर्ष पात्रे को पुनः चलने योग्य बनाया और उन्हें लाखों के खर्चे से बचाकर निःशुल्क लाभ पहुँचाया। ऐसे कई जटिल ऑपरेशन कर यह शासकीय अस्पताल अपनी ख्याति बिखेरते हुए मुंगेली समेत अनेक जिलो के मरीजो के लिए वरदान साबित हो रहा है। सिविल सर्जन डॉ.एम.के. राय ने बताया की हड्डी का कैंसर एक गंभीर बीमारी हैं, और सही समय में ईलाज न मिलने पर इसके दुष्परिणाम घातक होते है। डॉ.एम.के. राय ने डॉ. श्रेयांश पारख और उनकी टीम और डॉक्टरों का उत्साहवर्धन किया।
को बधाई देते हुए, कैंसर के पहले सफल इलाज को जिला चिकित्सालय मुंगेली की बडी उपब्धि बताया