मुँगेली ✍🏻उप-मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को आईजी कार्यालय बिलासपुर में पत्रवार्ता के दौरान कही। इससे पहले गृह मंत्री ने बिलासपुर संभाग के आठ जिलों के एसपी की पांच घंटे तक मैराथन बैठक ली। इस दौरान डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे। उन्होनें कहा कि नशे की तस्करी करने वाले नशेड़ियों एवं सौदागरों पर भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
लेकिन इसके विपरीत मे मुँगेली ज़िले में शराब माफ़ियाओ का आतंक बार में भी आधी रात को ज़्यादा रेट में परोसी जा रही शराब आख़िर क्यों कारवाही नहीं हो रही शराब दुकान बंद 10 बजे होने के बाद पीछे के रास्ते से दी जाती शराब आख़िर किसके संरक्षण में हो रहा ये काम और जब हम इस मामले में पता करने का प्रयास किए तो शहर के नामचिन नेताओ के फ़ोन आने लगे वीडियो भी उपलब्ध है अभी अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है अगले समाचारों में वीडियो सहित आप लोगो के सामने होगा