Breaking

सरकारी स्कूलों को बंद कर शराब दुकान खोल रही है भाजपा सरकार – संजय यादव


मुंगेली/प्रदेश में भाजपा सरकार के द्वारा एक ओर स्कूलों को बंद किया जा रहा है दूसरी ओर शराब दुकान खोली जा रही है जिसका जिला महामंत्री संजय यादव ने विरोध किया है। श्री यादव ने बताया कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार द्वारा नया-नया फरमान जारी किया जा रहा है परंतु भाजपा द्वारा जारी फरमान विकास की ओर कम और विनाश की ओर अधिक जाता दिखाई दे रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं शिक्षा और शराबबंदी की, प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब यही भाजपाई प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग कर कई प्रदर्शन किये वहीं कांग्रेस को हमेशा घेरते रहे परंतु जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी तब शराब बिक्री को कम करने के बजाय शराब बिक्री को बढ़ावा देने नई शराब दुकानें खोले जाने को लेकर फरमान जारी किया जा रहा है ऐसे में भाजपा की कथनी और करनी को समझा जा सकता है। श्री यादव ने आगे कहा कि इसी तरह प्रदेश सरकार को विकास के साथ ही बेहतर शिक्षा की ओर भी ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि बेहतर भविष्य के लिये शिक्षित होना बहुत आवश्यक है परंतु इस ओर भी भाजपा के द्वारा ऐसा फरमान जारी किया गया है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता दिख रहा है वहीं इसके चलते हजारों नौकरियों का द्वार भी बंद हो चुका है। श्री यादव ने आगे कहा कि प्रदेश में कम दर्ज संख्या वाले सैकड़ों स्कूलों को प्रदेश सरकार के द्वारा आसपास के स्कूलों में मर्ज किये जाने का आदेश जारी किया गया है जिसके कारण बच्चों को शिक्षा अर्जित करने में परेशानी के साथ ही प्रदेश में हजारों नौकरियों का द्वार भी बंद हो चुका है। ऐसे में प्रदेश का विकास कम विनाश अधिक होगा। बता दे कि भाजपा सरकार को यदि शिक्षा व्यवस्था की इतनी ही चिंता है तो सरकारी स्कूलों को बेहतर सुविधा प्रदान करें, वहां पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिये नई तकनीक लाये जिससे प्राईवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें सरकारी स्कूल में प्रवेश लेना चाहे परंतु शिक्षा को व्यवसाय में बदलते हुये प्रदेश में प्राईवेट स्कूलों को अधिक अहमियत दी जा रही है जिसके चलते सरकारी स्कूलां में छात्रों की दर्ज संख्या निरंतर घटती जा रही है और प्राईवेट स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page