मुंगेली ✍🏻// कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज एवं उपसंचालक समाज कल्याण विभाग ने जिले के सुरीघाट में संचालित एकीकृत पुनर्वास केंद्र (नि:शुल्क नशा मुक्ति केंद्र) का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां संचालक से मरीजों की संख्या और उन्हें दिए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वहां मरीजों को मिलने वाले भोजन एवं साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने मरीजों से चर्चा कर मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पंजियो का भी अवलोकन किया। डिप्टी कलेक्टर ने पुनर्वास केंद्र को साफ-सुथरा रखने तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो