Breaking

रामदेव जन्मोत्सव भादवा मेला 2024: दस दिवसीय आयोजन में जम्मा जागरण में भजन गायक राहुल झाबक ने दी शानदार प्रस्तुति


04 सितंबर से लगातार10 दिनों तक हुआ भजन व विविध आयोजन

मुंगेली। बाबा रामदेव का जन्मोत्सव (भादवी बीज) मुंगेली के रामदेव मंदिर में भादवा सुदी एकम से चंद्रदर्शन 04 सितंबर से आज 13 सितंबर तक धूमधाम से मनाया गया। लगातार 10 दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 04.09.2024 को भादवा सुदी एकम चन्द्रर्शन जन्मोत्सव, महाआरती की गई।05.09.2024 भादवा सुदी दूज प्रभातफेरी (सुबह 5 बजे) अभिषेक व आरती (सुबह 9 बजे से), 06.09.2024 भव्य भक्ति – रामदेव बाबा महिला मंडल मुंगेली द्वारा किया गया। 07.09.2024 को बच्चों का फैंसी ड्रेस, भजन, समूह नृत्य, 08.09.2024 भव्य भक्ति- भजन प्रवाहक प्रसन्न-अमन द्वारा प्रस्तुत किया गया।09.09.2024 छप्पन भोग एवं आनंद मेला,10.09.2024 संगीतमय सुंदर कांड पाठ अमन-ललित द्वारा किया गया।11.09.2024 को भक्ति संगीत जैन मंडल द्वारा की गई।
12.09.2024 बाबा की अखण्ड फेरी (सुबह 8 बजे से) की गई। 13.09.2024 को ध्वजारोहण, आरती , बाबा को सवामणि प्रसादी चढ़ाई गई व भव्य शोभायात्रा (सुबह 9.15 बजे से) प्रसादी (दोप. 12 बजे से) महाआरती (रात्रि 7 बजे से) की गई। 13 सितंबर को ही रात्रि 9 बजे से रामदेव मंदिर प्रांगण में भजन संध्या में राहुल झाबक, अमन सोनी व कलाकारों ने भक्ति संगीत की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। गणपति वंदना के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ। प्रारम्भ में समिति के संरक्षक दुर्गालाल गोयल द्वारा द्वारा भजन गायक राहुल झाबक को राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत/सम्मान किया। उसके बाद भजन गायिका राहुल झाबक व अमन सोनी सहित पूरी टीम ने बाबा रामदेव की स्तुति में प्रसिद्ध भजन खम्मा खम्मा बाबा रुणिचे रा धणिया…म्हने घोड़लियो मंगवा दे म्हारी मां म्हने… सहित अनेकों शानदार प्रस्तुति दी और इसके साथ भक्त मंडल की महिला पुरुषों ने बाबा के भजन में नृत्य कर बाबा रामदेव जन्मोत्सव की धुन में थिरकते रहे। भजन गायक राहुल झाबक की टीम व पूरे आयोजन को सफल बनाने में जुटी टीम को लोंगो ने सराहना की। पूरे संगीत कार्यक्रम के दौरान भक्ति भजनों की एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियों के चलते परिवेश धर्ममय हो गया तथा भक्ति भाव से सराबोर होकर बीच-बीच में कई बार श्रद्धालु नृत्य करते रहे।

इस दस दिवसीय पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री बाबा रामदेव सेवा समिति द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में मुंगेली शहर के अलावा लोरमी, बिलासपुर, नैला जांजगीर, कोटा, तखतपुर, नवागढ़, रायपुर, भाटापारा सहित विभिन्न स्थानों बाबा के भक्ति जन उपस्थित हुए। समिति की ओर से दस दिवसीय कार्यक्रम के सफल मार्गदर्शन करने में दुर्गालाल गोयल के मार्गदर्शन में बाबा के भक्त दिनेश गोयल, विनोद शर्मा, गिरीश सुथार,अमन सोनी, तुषार खत्री, प्रदीप सोलंकी, स्वरूप सोनी विक्की गहलोत ललित शर्मा, हरि सोनी,अमित तिवर, मोहित सोलंकी, देवेश शर्मा सुनील जोशी,राकेश जोशी,धीरज सोलंकी सहित पूरा भक्त मंडल जुटा रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page