मुँगेली प्रीतेश आर्य ✍🏻गणेश विसर्जन, विश्वकर्मा जयंती, ईद ए मिलाद पर्व के संबध में आपसी सौहाद्र बनाये रखने हेतु उमनि/वरि. पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, अति० पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस० एस० आर० घृतलहरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, अनुभागीय दण्डाधिकारी कुणाल पाण्डेय, अति. तहसीलदार मुंगेली चंद्रकांत राही, नगर पालिका परिषद मुंगेली से आनंद निषाद, रिशि तिवारी एई विद्युत विभाग मुंगेली, निरीक्षक तेजनाथ सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली की उपस्थिति में आज दिनांक 14.09.2024 को शांति समिति की बैठक लिया गया। बैठक में गणेश उत्सव समिति के सभी गणेश पूजा समिती के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, व सदस्यगण उपस्थित रहे जिसमें बाल गणेश उत्सव समिति, सिंध गणेश उत्सव समिति, केसरी नंदन गणेश उत्सव समिति, नवयुवक युवा गणेश उत्सव समिति, श्रीराम गणेश उत्सव समिति, युवा एकता गणेश उत्सव समिति, नवयुवक समिति दाऊपारा मुंगेली, सतनाम युवा संधर्ष समिति, महाकाल गणेश उत्सव समिति, श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति, श्री हनुमंत सेवा समिति, मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति, ओम शांति गणेश उत्सव, हिन्दू जनजागृत समिति, वंदेमातरम गणेश समिति, जय शक्ति गणेश उत्सव समिति, अष्टविनायक गणेश उत्सव समिति मुंगेली तथा विश्वकर्मा जयंती के समिति के जय विश्वकर्मा उत्सव समिति मुंगेली एवं ईद ए मिलाद पर्व के संबध में जश्ने ईद मिलादुन्बी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य एवं थाना क्षेत्र मुंगेली के समस्त डीजे संचालक उपस्थित आये। जिन्हे गणेश विसर्जन, विश्वकर्मा जयंती, ईद ए मिलाद पर्व को आपसी सौहाद्र बनाये रखने हेतु समझाईस / निर्देश दिया गया।
अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेलाते पकड़ा गया आरोपी मुखबीर से सूचना पर पड़ाव चौक मुंगेली में पंजाब नेशनल बैंक के गेट के सामने सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेला रहे श्रवण कुमार साहू पिता केशवराम साहू उम्र 48 वर्ष निवासी सिंगबांधा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के कब्जे से दो नग कागज में सटटा पट्टी का अंक लिखा हुआ, नगदी रंकम 1050 रूपये एवं एक VIVO एनराईड मोबाईल जप्त किया गया एवं अप.क. 357/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 कायम किया जाकर आरोपी श्रवण कुमार साहू को दिनांक 12.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
अवैध रूप से बिकी हेतु शराब परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी
मुखबीर सूचना पर रायपुर रोड की ओर अधिक मात्रा में देशी प्लेन शराब मोटर सायकल बिना नंबर में रखकर परिवहन करते बिकी हेतु लेकर जाने खेमराज राजपुत पिता भानु सिह राजपुत उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम अंधियारखोर एस चौकी सबलपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा के मो.सा. के टंकी के ऊपर एक सफेद रंग का थैला के अंदर 40 पाव प्रत्येक में 180 एमएल देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 7.20 बल्क लीटर कीमती 3600 रूपये एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया एवं अप.क. 358/24 धारा 34 (2) 59 आबकारी एक्ट किया जाकर आरोपी को दिनांक 13.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।