Uncategorized

कबाड़ के अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने मुंगेली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही


प्रीतेश आर्य ✍🏻मुंगेली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों के 02 कबाड़ गोदामों को किया गया सील । 04 वाहनों में लदे कुल 440000 मूल्य का कबाड़ सामान किया गया जप्त।

कबाड़ के परिवहन में प्रयुक्त 04 भारी वाहन भी किये गये जप्त ।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली सालिक राम घृतलहरे के नेतृत्व में दिनांक 23.09.2024 को अवैध कबाड़ का कारोबार करने वालों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। मुंगेली एवं जरहागांव क्षेत्र में अवैध कबाड़ का कार्य करने वाले कारोबारियों यासिन खान एवं असगर उर्फ पप्पू के संबंध में प्राप्त मुखबीर की सूचना पर गवाहों के समक्ष आवश्यक तैयारी के कारोबार स्थल बरेला थाना जरहागांव एवं मुंगेली के रायपुर रोड में टीम तैयार कर रेड किया गया। बरेला थाना जरहागांव में तीन अलग अलग वाहनों में भरा पुराना लोहा, एंगल, टीन शेड, छड़, जुमला वजनी करीब 06 टन कीमती करीब 320000 रूपये एवं थाना कोतवाली क्षेत्र के रायपुर रोड स्थित कबाड़ दुकान से एक वाहन से एक वाहन में भरा हुआ पुराना लोहा, एंगल टीन शेड, छड़, जुमला वजनी करीब 03 टन कीमती करीब 120000 रूपये का कबाड़ जप्त किया गया। यासिन खान पिता अब्दुल हनीप निवासी तखतपुर के बरेला स्थित एवं असगर उर्फ पप्पू निवासी मुंगेली के कबाड़ गोदाम को विधिवत पंचनामा बनाकर सील किया गया है।

जप्तीशुदा संपत्ति थाना जरहागांव :-

1 . वाहन टाटा 709 कमांक CG10 C 7913

  1. वाहन टाटा कमांक CG19 BQ 3409
  2. वाहन टाटा 407 बिना नंबर का
  3. कबाड़ सामान कुल कीमत 320000 रूपये

जप्तीशुदा संपत्ति थाना सिटी कोतवाली मुंगेली :-

  1. वाहन टाटा 1109 कमांक CG10 AB 2028
  2. कबाड़ सामान कुल कीमत 16000 रूपये

संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव, थाना जरहागांव प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष शर्मा, सउनि० सैय्यद अफरोज अली, सउनि० महोदव खुंटे, आर0 103 अजय चंद्राकर, आर० 290 सुशांत पाण्डेय, आर० 71 बालकृष्ण मरकाम, उपस्थित रहे।

+


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button