मुंगेली – लूनियाकछार में लाईसेंस परमिट रिनिवल हुए बिना चल रही फटाका फैक्टी की तहसीलदार कुणाल पाण्डेय एवं राजस्व की टीम ने जांच की जिसमें फटाका फैक्ट्री में मानकों एवं अनुज्ञप्ति के अभाव में सील किया गया टीम ने पाया कि फटाका फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम नही रखे गये थे साथ ही कई मापदंडो का उल्लंघन हो रहा था कार्रवाई से हडकंप मच गया है शहर एवं आसपास में कई फटाका दुकान संचालित है गोदाम भी है जिससे इस बार दीवाली के पूर्व दी जाने वाले लाईसेंस में गहन जांच के बाद ही किया जाना चाहिए जिससे सुरक्षा में चूक ना हो