मुँगेली ✍🏻नगर पालिका परिषद मुंगेली द्वारा आज दिनांक 29/09/2024 को स्वच्छता ही सेवा के तहत् “स्वच्छ स्वभाव, स्वच्छ संस्कार” स्वैच्छिक श्रम दान मारवाड़ी मुक्ति धाम परमहंस वार्ड में किया गया जिसमें चेंम्बर आफ कामर्स, हरिहर मुंगेली सुघ्घर मुंगेली, पतंजलि योग समिति एवं जनप्रतिनिधि ,निकाय के अधिकारी कर्मचारी , आमजन उपस्थित हुए ।