ख़बरदार न्यूज़✍🏻। प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था और लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में गिरौदपुरी धाम से रायपुर तक न्याय यात्रा शुरू की गई. इस यात्रा में जहां आम जनता सहित ग्रामीणों का सहयोग एवं समर्थन सहज रूप से मिल रहा है, वही पूरे प्रदेश से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हो रहे है. वही मुंगेली जिले से वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी दीपक गुप्ता भी अपने सैकड़ों समर्थको के साथ न्याय यात्रा में शामिल होकर कदम से कदम मिलाकर इस यात्रा को सफल बनाने लगे हुए है.