मुँगेली ✍🏻अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के एवं जिले के संगठक श्री नरोत्तम पुरले जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 01/10/2024 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फास्टरपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा रैली निकालकर विद्यालय से फास्टरपुर थाने तक स्वच्छता ही सेवा है प्राचार्य एन डी कुर्रे ,उपप्राचार्य खेदूराम भास्कर, रामभजन देवांगन, अमृत प्रसाद बंजारा , धन सिंह ढिंढोरे , सुखचंद पाटले, पटेल , कु ऐश्वर्या यादव, श्रीमति पदमनी पटेल,श्रीमति माहेश्वरी साहू,श्रीमति अपेक्षा पटेल,श्रीमति नीलिमा किरण मिंज,श्रीमति कमलेश भास्कर, श्रीमति कविता उपाध्याय,श्रीमति रंजनी कश्यप, डा पूर्णिमा मिश्रा सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता की ओर से। हम सबका एक ही नारा है
स्वच्छ बनेगा देश हमारा है
NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामबाबू मिश्र आज की रैली बृहद रूप से निकली हैं जिसमें सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।