Breaking

मुँगेली शहर में यातायात व्यवस्था चरमराई, लोगों की बढ़ी समस्या


मुंगेली ख़ास ख़बर ✍🏻. अभी सब से बड़ी समस्या बालानी चौक की है जहां दिनभर जाम की स्थिति है लोगो में ख़ासा ग़ुस्सा देखा जा रहा है शहर की ट्राफिक व्यवस्था को देख के व्यापारियों में ख़ासा आक्रोश है। गोल बाजार नगर का हृदयस्थल कहलाता है। जहां पर व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। दुपहिया वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए सड़क किनारे जहां – तहां वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। गोल बाजार में सब्जी मार्केट होने के साथ ही कपड़ों के शोरूम की भरमार है, जिसके कारण स्वाभाविक तौर पर भीड़भाड़ रहती ही है। संकरी सडकें, मस्ती में बेखौफ होकर विचरण करते जानवरों के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलकर खरीदारी करनी पड़ती है। इस चौक पर नियमित रूप से ट्रॉफिक पुलिस की तैनाती अति आवष्श्क है। कई प्रकार के व्यापार का केंद्र होने के कारण गोल बाजार में दुपहिया वाहनों की अधिकता की वजह से भी यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ी रहती है। गोल बाजार में पार्किंग की उपयुक्त जगह नहीं होने से यहां पर यह स्थायी समस्या बन चुकी है। हालांकि पार्किंग के लिए पुराना ओसवाल भवन और बजरंग मंदिर के पास थोड़ी बहुत जगह है। मगर उसका उपयोग गोल बाजार के दुकानदार अपने दुपहिया वाहन रखने के लिए स्थायी रूप से करते हैं। गोल बाजार में सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े कर देने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।शहर बहुत ही घनी बसाहट वाला है, जिसके कारण यहां की सडकें और गलियां बेहद संकरी हैं। शहर के अंदरूनी हिस्से में जगह की बेहद कमी है। इस कारण अब धीरे-धीरे शहर बाहरी हिस्सों में नई-नई कॉलोनी और बाजार विकसित होकर आकार पाने लगा है। मगर अभी तो जिला मुख्यालय का व्यवसाय पूरी तरह शहर के अंदर ही सिमटा हुआ है।। मगर संकरी सडकें और ट्रैफिक की रेलमपेल के कारण व्यापार के नये केंद्र गौरव पथ, पड़ाव पारा चौक व दाउपारा चौक बनने लगे हैं। अगर गोल बाजार से बालानी चौक, गोल बाजार से रामानुज गेट, गोल बाजार से इंदिरा चौक और गोल बाजार से ही सिंधी कॉलोनी चौक के नवीनीकरण और विस्तार पर अपने संकीर्ण स्वार्थ से उठकर व्यापारियों ने सही तरीके से ध्यान नहीं दिया तो आने वाले सालों में मुंगेली का यह बाजार बेहतर यादों तक ही सिमट कर रह जायेगा। 
शहर के अंदर के बाजार के लिए अभी सबसे बड़ी समस्या है पार्किंग की। यहां सडक़ों पर बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव से निपटने पार्किंग स्थल तैयार करने के लिए प्लान तो बन रहा है, और न ही यहां पर इसके लायक कोई ऐसी जगह है
इधर सडक़ों पर बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव से लोगों की दिक्कत बढ़ रही है। सदर बाजार, बालानी चौक रोड, चूडी लाइन रोड, गल्र्स स्कूल रोड जैसे भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में दबाव बेहद अधिक है। लेकिन पार्किंग के लिए इन रास्तों में स्थान का अभाव है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page