मुँगेली ✍🏻राष्ट्रीय सेवा योजना – ईकाई शासकीय उ. मा. विद्यालय नगर पालिका मुंगेली के एन.एस.एस के छात्रों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान थीम , स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत आज नगर पालिका स्कूल के छात्रों के द्वारा पुलिस थाना के पास पुराना बस स्टैंड मे छोटा सा नुक्कड़ नाटक नगरवासियों के समक्ष प्रस्तुत किये नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो मे स्वच्छता के प्रति जन जागरूक अभियान चलाया गया साथ ही हमारे आस पास के मोहल्ले, नाली, सड़क मे जाम हुआ गंदगी से होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारी के बारे मे भी बताया गया इस नाटक के माध्यम से बताया गया की जब तक हम स्वच्छ नही रहेंगे तो हमारे आस पास कैसे स्वच्छ रह सकते है स्वच्छता के लिए हम सब को आगे आना होगा और भारत देश को स्वच्छ बनाना होगा, कार्यक्रम मे उपस्थित आशीष तिवारी (मुख्य नगर पालिका अधिकारी), प्रवीण सोनी(जन भागीदारी सदस्य) , पत्रकार जय ताम्रकार (हरि भूमि) , सुशील शुक्ला (नव प्रदेश), प्राचार्य विजय कुमार सोनी, किशनलाल देवांगन(व्याख्याता) , वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं जिला प्रसासन पुलिस और कार्यक्रम अधिकारी श्री मोनू बेलदार एवं एन. एन एस.एस के छात्र उपस्थित रहे अंत मे सामूहिक नगर वासियों के साथ स्वच्छता शपथ लिया गया।