मुँगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻/ नवरात्रि के अवसर पर अखण्ड ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने रास गरबा महोत्सव का आयोजन नगर के सेंट जेवियर स्कूल में किया। जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने झूम कर गरबा किया।
अखण्ड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के द्वारा लगातार दूसरे वर्ष नवरात्रि के अवसर पर रास गरबा महोत्सव का आयोजन नगर के पंडरिया रोड स्थित सेंट जेवियर स्कूल के मैदान में किया गया। गरबा का शुभारंभ देवी आराधना व पूजा पाठ के साथ मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह एवं जिला न्यायालय के अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी व स्वतंत्र मिश्रा अध्यक्ष कांग्रेस मुंगेली समाज के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने स्वयं गरबा कर महोत्सव का शुभारंभ किया। गरबा महोत्सव में शामिल हुई जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी,अपर कलेक्टर मेनका प्रधान व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती पार्वती पटेल ने पं मनोज मिश्रा के निर्देशन में पूजा अर्चना कर गरबा नृत्य किया। इस अवसर पर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी तहसीलदार कुणाल पाण्डेय अखण्ड ब्राह्मण समाज सेवा समिति मुंगेली को उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में देव व देवी आराधना की अनेक पूजा पद्धतियां हैं। गीत संगीत एवं वाद्यों के माध्यम से देवताओं को प्रसन्न कर उनसे आशीर्वाद लेने की परंपरा रही है जिसमें गुजरात से निकला गरबा भी देवी आराधना का एक उत्कृष्ट माध्यम है यह देश के साथ ही पूरे विश्व मे किया जाने वाला नृत्य है। अपर कलेक्टर मेनका प्रधान व एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल ने भी आयोजकों को बधाई दी। गरबा महोत्सव में क्षेत्र की ख्याति लब्ध संस्था जो प्रत्येक वर्ष गरबा का आयोजन पिछले 9- 10 सालों से कर रही है उसके भी पदाधिकारियों ने स्वयं गरबा किया। गरबा महोत्सव में अखण्ड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा तिवारी,राजकुमारी व मोहित मिश्रा, अमन आदि शामिल हो कर आयोजन को उत्कृष्टता प्रदान की। इसके अतिरिक्त पत्रकार योगेश शर्मा,प्रशांत शर्मा,भूपेंद्र सिंह ठाकुर, संतोष पाठक भी शामिल हुए। साथ ही अल्फा पब्लिक स्कूल मुंगेली के संचालक आशीष तिवारी उपस्थित रहे। गरबा के निर्णायक नम्रता उपाध्याय,पारुल ओझा,निशा शुक्ला, सन्नी शुक्ला हैं। संचालन सुनील पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मंजुला शर्मा ने किया। अतिथियों को समाज की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती उर्वशी पाठक, मंजुला शर्मा,कल्पना मिश्रा, रश्मि तिवारी,आराधना तिवारी, निधि पौराणिक, प्रतिमा पाण्डेय,ऋतु तिवारी, अनिता तिवारी, पूनम पाठक,रिंकी शुक्ला, रजनी पाठक, स्वीटी पाठक, रजनी तिवारी, नीशू मनोज मिश्रा, रानी मिश्रा, राजेश्वरी पाठक, अनिता पाण्डेय, प्रीति शर्मा, अमिता मिश्रा, संगीता दुबे,अपर्णा तिवारी, इंदु,रमा,उमा मिश्रा, नेहा शर्मा,सीमा तिवारी, प्रभा शर्मा तथा राजेन्द्र दुबे,देवेंद्र पाण्डेय,मनोज तिवारी,अवनीश तिवारी, वतन शर्मा, रविंद्र तिवारी, शशांक चौबे,सतीश पाठक, सचिन पाठक, आर्यन पाठक, अक्षत पाठक, कान्हा पाठक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।