प्रीतेश आर्य ✍🏻मुगेली शहरवासीयों एवं ग्रामीणवासियों को नवरात्री पर्व के दौरान कल नवरात्री का पंचमी से दशहरा तक यातायात व्यवस्थित करने हेतु मुंगेली शहर के अन्दर आने जाने वाले मार्गो में कुछ परिवर्तन किया गया है, जिसमें चार पहिया वाहन एवं बडे वाहनो को शहर के अंदर जाना प्रतिबंधित है।
01 पडाव चौक एवं दाउपारा चौक से शहर अन्दर जाने वाली वाहन समय शाम के 05 बजे से रात्री 11 बजे तक प्रतिबंधित है।
02 पडाव चौक से दाउपारा चौक एवं बालानी चौक आनंन्द चाट भंडार तक चार
पहिया वाहन ले जाना प्रतिबंधित है, एवं बीच सडक में मोटर सायकल खडी नही करेंगें ।
03 दाउपारा चौक से पुलपारा व सिटीकोतवाली तक कोई भी दो पहिया वाहन बीच सडक में खडी नही करेंगें