मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻/रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली द्वारा नवरात्रि की पावन पर्व पर रोट्रेक्ट गरबा महोत्सव 2024 का शुभारंभ 5/10/2024 को किया गया। जो पांच दिवसीय गरबा महोत्सव की धूम नगर के हृदय स्थल में नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रांगण में रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली द्वारा आयोजित रोट्रेक्ट गरबा कार्यक्रम में मां दुर्गा की शैलचित्र की पूजा अर्चना कर भक्ति गीतों पर गरबा की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ा दिया है। पर्व को लेकर महिलाओं और बच्चों में खासा उत्साह है। उत्सव के दौरान अलग-अलग रंग-बिरंगे परिधान में सजे हर आयु वर्ग के महिलाओं और बच्चों ने जमकर गरबा में थिरके व गुजराती परंपराओं के अनुसार गरबा डांडिया की धूम शुरू हुई।
नवरात्रि के पावन अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ मुंगेली के गरबा महोत्सव का आयोजन नगर पालिका स्कूल में शुभारंभ प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी के द्वारा माता दुर्गा के शैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया गया साथ में प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा,मनीष शर्मा,अक्षय लहरे,आनंद गुप्ता,राजकुमार जोगांस,मनीष नामदेव,नीलकमल ठाकुर,अलीम मिर्जा नईम खान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी भी मौजूद रहे।
महिलाएं और बच्चे लड़कियां ने माता रानी की प्रतिमा की गोल चक्कर काट कर गरबा कर भक्ति किया गया मैदान में 450 लड़कियां एवं महिलाओं ने गरबा में भाग लिया तत्पश्चात लकी ड्रा भी निकल गया जिसमें प्रथम दिवस अनुराधा देवांगन, ज्योति मानिकपुरी, आर्य राय, दूसरा दिवस जीविका सुथार, युक्त चौहान, झलक परी गोयल को इनाम दिया गया। जूनियर एवं सीनियर महिलाएं एवं लड़कियों को गरबा परिधान, सर्वोत्तम गरबा नृत्य, सर्वोत्तम गरबा जोड़ी का प्रथम द्वितीय तीसरा पुरस्कार भी रखा गया इस गरबा आयोजन में आकर्षण सेल्फी जोन रखा गया है इसमें बेस्ट फोटो को ओप्पो मोबाइल इनाम दिया जा रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्लब के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, सचिव विनय लूनिया, कार्यक्रम प्रभारी रविंद्र छाबड़ा दिनेश गोयल एवं क्लब के सदस्य रामशरण यादव, नितेश ठाकुर, गिरीश सुथार, राहुल वाधवा, कमल कोठारी, संदीप चोपड़ा, संजीव जैन, दीपक कोटडिया, विकास जैन, श्रेणिक पारख, कैलाश देवांगन, निलेश केसरवानी, रितेश अग्रवाल, अतुल रोहरा, धीरज जैन, अनीस सोनी, मनीश वाधवा आदि सदस्यों का योगदान रहा।