दुर्ग पप्पी मिश्रा ✍🏻. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बदमाश की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने कुछ महिलाओं समेत 26 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में रविवार देर रात निगरानीशुदा बदमाश आशिक विश्वकर्मा (22) की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है, इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.
पुरानी भिलाई थाने के थानेदार महेश ध्रुव ने बताया कि विश्वकर्मा थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश था तथा उसके खिलाफ 20 से भी अधिक अपराधिक मामले दर्ज थे. ध्रुव ने बताया कि रविवार की रात क्षेत्र के शीतलापारा मोहल्ले में विश्वकर्मा का कुछ लोगों से विवाद हुआ था, विवाद के बाद मोहल्ले के लोगों ने उसे समझौते के लिए शीतलापारा बुलाया, जहां उसे जमकर शराब पिलाई गयी.
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद मोहल्ले के लगभग 30 लोगों ने विश्वकर्मा पर हमला कर दिया और उसे डंडे तथा धारदार हथियार से पीट पीटकर मार डाला. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि बदमाश पर हमला करने वालों में मोहल्ले की कुछ महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों को हिरासत में लिया है, तथा उनसे पूछताछ की जा रही है.