मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻/ नगर के बीआर साव स्कूल में 6 बजे शाम को बड़े बाज़ार मैदान में 6:30 और रेस्ट हाऊस मैदान में शाम 7 बजे दशहरा उत्सव समिति के द्वारा श्रीराम लक्ष्मण की झांकी की पूजा अर्चना पश्चात शनिवार विशाल ऊंचे रावण, मेघनाद व कुम्भकर्ण का दहन किया जाएगा।
दशहरा उत्सव समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में तीनो समिति के सदस्यों बताया कि दशहरा उत्सव समिति के द्वारा पिछले कई वर्ष से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। । वे श्रीराम व लक्ष्मण की झांकी की पूजा अर्चना करेंगे इसके पश्चात श्रीराम लक्ष्मण द्वारा तीर चला कर बीआर साव स्कूल में 6 बजे शाम को बड़े बाज़ार में 6:30 और रेस्ट हाऊस मैदान में शाम 7 बजे रावण दहन किया जाएगा। इसके पूर्व भव्य आतिशबाजी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गोवर्धन परिवार की परंपरा के अनुरूप मिट्टी के रावण का वध टोली के द्वारा लाठियों से पीट कर किया जाएगा। इसमें मान्यता है कि रावण के पुतले की मिट्टी घर ले जाकर अपने तिजोरी या चूल्हा आदि में उपयोग करने से समृद्धि बढ़ती है। बहरहाल तीनो दशहरा उत्सव समिति के सदस्य तैयारी में लगे हुए हैं।