सूरजपुर जिले में एक भयावह और नृशंस घटना सामने आई ९ है, जहां सरगुजा रेंज के सूरजपुर कोतवाली थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई। उनकी लाशें पांच किलोमीटर दूर एक खेत में नहर के पास मिलीं। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
हेड कांस्टेबल तालिब शेख अपनी पत्नी मेहू फैज और 16 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ सूरजपुर के रिंगरोड इलाके में किराए के मकान में रहते थे। घटना वाली रात तालिब शेख ड्यूटी पर नाइट पेट्रोलिंग के लिए गए हुए थे। जब वे वापस लौटे, तो उन्हें घर के भीतर खून से सने फर्श मिले, जबकि उनकी पत्नी और बेटी गायब थीं।काफी खोजबीन के बाद सोमवार सुबह, मेहू फैज और आलिया शेख की लाशें सूरजपुर से करीब पांच किलोमीटर दूर एक नहर के किनारे मिलीं। दोनों की गला रेतकर हत्या की गई थी, और उनके शव अर्धनग्न अवस्था में पाए गए, जिससे हत्या के बाद उनके साथ दुर्व्यवहार की आशंका भी जताई जा रही है।