Breaking

दुर्गा उत्सव के प्रतिमा विसर्जन एवं झांकी प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मेरी आवाज़ क्लब मुँगेली के द्वारा सभी समितियों का स्वागत सत्कार कर उन्हें पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया


मुँगेली/दुर्गा उत्सव के प्रतिमा विसर्जन एवं झांकी प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मेरी आवाज़ क्लब मुँगेली के द्वारा सभी समितियों का स्वागत सत्कार कर उन्हें पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया। मंच का संचालन संजय जायसवाल ने किया। युवा नेता अमितेश विज्जू आर्य के द्वारा सभी दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्षों को मंच पर सम्मानित कर समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुराना बस स्टैंड में मेरी आवाज़ क्लब मुँगेली का विशाल मंच तैयार किया गया और समितियों के स्वागत सत्कार के बीच क्लब के सदस्यों ने केरोके के माध्यम से देवी भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शनार्थियों का मन मोह लिया। क्लब के संस्थापक संदीप तिवारी ,वरिष्ठ सलाहकार राणा प्रताप सिंह एवं मनीष चौबे की अगुआई में आयोजित इस कार्यक्रम में मेरी आवाज़ क्लब के मंच से मक़बूल ख़ान , संजय जयसवाल ,विनोद यादव देवी भक्ति गीत प्रस्तुत कर समाँ बांध दिया लोगो को झूमने पर विवश कर दिया । संस्थापक संदीप तिवारी द्वारा हाल में लाँच किए गये छत्तीसगढ़ी एल्बम के गीत लाइव प्रस्तुत किए गये जिसे मुँगेली की जनता ने खूब सराहा। मेरी आवाज़ क्लब मुँगेली के इस पारंपरिक कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्य संस्थापक संदीप तिवारी, वरिष्ठ सलाहकार राणा प्रताप सिंह एवम् मनीष चौबे कार्यक्रम अध्यक्ष संजय जयसवाल ,व्यवस्थापक विज्जू अमितेश आर्य , प्रमुख गायक मक़बूल ख़ान (सोनू) , विनोद यादव ,कोषाध्यक्ष अरविंद वैष्णव एवं एजाज़ खोखर , जावेद बिंदास , जग्गू सिंह ठाकुर , मिंटू शर्मा, स्वतंत्र तिवारी ,झिलेश देवांगन , जलेश देवांगन, सुनील लखवानी बादशाह,दिलीप सोनी , रवि शुक्ला आकाश दत्त मिश्रा प्रकाश संतवानी समेत बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page