मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻बेतरतीब पार्किंग व सड़क तक सामान फैलाने शहर का बाजार बुरी तरह प्रभावित होता है। इसके साथ क्रेता- विक्रेताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों और आम जनता को होने वाली समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका और यातायात पुलिस की टीम ने यातायात व्यवस्था बहाल करने कार्रवाई की।आज दिनांक 17/10/24 को शहर मे यातायात व्यवस्था के मद्दे नजर नगर पालिका क्षेत्र मुंगेली शहर मे सड़क किनारे स्थित दुकानों के आगे सडक पर रखे करीब 18 बोर्डोँ को जप्त किया गया एवं सड़क के किनारे खड़े बेतर्तिब वाहनों करीब 10 मे लॉक लगाया गया दुकान संचालकों द्वारा दुकान का सामान रोड पर फैलाकर यातायात बाधित किया जा रहा था। जिससे आम नागरिकों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। आज संयुक्त कार्रवाई द्वारा रोड पर फैले सामान को हटवाया गया।
यातायात प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया सभी दुकान संचालकों को समझाइश दी गई की दुकान का सामान दुकान तक सीमित रखें उसे फुटपाथ पर फैलाकर यातायात अवरुद्ध न करें,आगे इस प्रकार की स्थिति मिलने पर सामान जप्त करने आगे और कार्रवाई की जाएगी।