Breaking

GST: दिवाली से बड़ा उलटफेर! साइकिल, पानी बोतल सस्ती और घड़िया, जूते सहित ये चीजें होगीं महंगी


नई दिल्ली ✍🏻जीएसटी दर युक्तिकरण पर गठित मंत्री समूह (GoM) ने शनिवार को 20 लीटर की पानी की बोतल, साइकिल और अभ्यास नोटबुक पर टैक्स की दर घटाकर पांच प्रतिशत करने का फैसला किया।

एक अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा जीओएम ने महंगी कलाई घड़ियों और जूतों पर टैक्स बढ़ाने का सुझाव दिया। अधिकारी ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाली जीएसटी दर युक्तिकरण पर गठित जीओएम के इस फैसले से 22,000 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ होगा।

जीओएम ने 20 लीटर और उससे अधिक मात्रा की पानी की बोतलों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का सुझाव दिया।

इसके अलावा अभ्यास नोटबुक पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने की सिफारिश भी की गई। इसी तरह 10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिल पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का सुझाव है।

इन सिफारिशों पर अंतिम फैसला जीएसटी परिषद करेगी। जीओएम ने 15,000 रुपये से अधिक कीमत वाले जूतों और 25,000 रुपये से अधिक कीमत वाली कलाई घड़ियों पर जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का भी सुझाव दिया।

इन दरों पर GOM में सहमति

सामान – मौजूद GST – प्रस्तावित GST (% प्रतिशत में)

20 लीटर से अधिक बोतलबंद पानी – 18 – 5

10000 रुपए से कम कीमत की साइकिल – 12 – 5

नोटबुक – 12 – 5

15000 रुपए से ज्यादा के जूते – 18 – 28

25000 रुपए से ज्यादा की घडि़यां – 18 – 28


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page