रायपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻। छत्तीसगढ़ में हुए पिछले उप चुनावों की तरह रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट का उपचुनाव भी दिलचस्प होगा ऐसे संकेत मिलने लगे हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होगा। बीजेपी की ओर से पूर्व सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से आकाश शर्मा के रूप में नया चेहरा सामने लाया जा सकता है। जिस तरह की दावेदारी हो रही है उसे लग रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर लगी हुई है ।
सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बादबीजेपी पूरी तरह से चुनाव मैदान में उतर गई है। खबर मिल रही है कि 25 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ सुनील सोनी का नामांकन दाखिल होगा। नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल होंगे। नामांकन रैली की तैयारियां बड़े पैमाने पर हो रही हैं। उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर में एक बैठक हुई। जिसमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि – मैं रायपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं का कर्जदार हूं ।जिन्होंने मुझे आठ बार विधानसभा चुनकर भेजा ।उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण मेरा घर है। जहां से इस बार जनता की सेवा करने के लिए सुनील सोनी को विधायक के रूप में चुनना है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी तो प्रतीक है। भाजपा के कार्य कार्यकर्ता कमल फूल के सम्मान के लिए काम करते हैं। इस मौके पर सुनील सोनी ने भी अपनी बात रखी। बीजेपी की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है ।
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से अब तक भले ही उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन कांग्रेस की तैयारी भी रणनीति के साथ चल रही है। खबर के मुताबिक उम्मीदवार का नाम जल्द ही घोषित हो सकता है। जिसमें इस बार कांग्रेस नए चेहरे पर दांव लगा सकती है। कांग्रेस चुनाव समिति ने हाल ही में 14 दावेदारों में से प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा के नाम का पैनल हाई कमान को भेजा है। हालांकि इस सीट पर प्रमोद दुबे ,आकाश शर्मा सहित कन्हैया अग्रवाल, ज्ञानेश शर्मा के नाम भी दावेदारों के रूप में सामने आ रहे थे। लेकिन जैसा संकेत मिल रहे हैं उसे लगता है कि कांग्रेस इस बार नए चेहरे के रूप में आकाश शर्मा का नाम सामने ला सकती है। जिसके जरिए वह मैसेज देने की कोशिश कर रही है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट लगातार भाजपा के कब्जे में रही है । जहां अब बदलाव की जरूरत है और अब नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए ।उपचुनाव के लिए कांग्रेस में कंट्रोल रूम भी बना दिया है जिसमें समन्वयक प्रभारी सहित 20 कांग्रेस नेताओं को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रायपुर शहर के पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्षदों की भूमिका को काफी महत्वपूर्ण बताया है।
उधर रायपुर दक्षिण सीट के उपचुनाव के लिए अब तक तीन उम्मीदवारों की ओर से पर्चे दाखिल किए जाने की जानकारी मिली है। सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में शाविस्ता खान, सुषमा अग्रवाल ,महेंद्र कुमार बाघ ने अपने पर्चे दाखिल किए। इस सीट पर चुनाव के लिए अब तक 26 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।