मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻जिले के शासकीय प्राथमिक स्कूल नुनियाकछार में शासन की महत्वपूर्ण योजना -अंतर्गत न्योता भोज का आयोजन किया गया-
विद्यालय के स्टाफ शिक्षिका श्रीमती मालती जांगड़े मेम के द्वारा अपने शादी -सालगिरह के उपलक्ष्य में अपने सौजन्य से विद्यार्थियों को
न्योता -भोज कराया ॥
इस दौरान बच्चों को चावल दाल आलू मटर अचार पापड़ खीर -पुरी केला लड्डू के अतिरिक्त अन्य पौष्टिक भोजन खिलाया गया –
विद्यार्थियों सहित कुल 132 लोगों ने न्योंता भोज का आनंद उठाया
मुख्य अतिथि समग्र शिक्षा से बीआरसी श्री उपाध्याय सर एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच नरसिंह निषाद जी एवं शैक्षिक समन्वयक नेमीचंद भास्कर जी रहे – – –
उपाध्याय जी ने विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार के संबंध में बताते हुए संतुलित आहार लेने की सलाह दी एसएमसी अध्यक्ष महेंद्र निषाद जी ने कहा कि न्योता भोज का उद्देश्य विद्यार्थियों को पोषण सुनिश्चित करने के साथ-साथ समानता की भावना विकसित करना है ॥
कार्यक्रम संचालन शिक्षक दुर्गेश देवांगन एवं आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक राजू सिंह मार्को सर के द्वारा किया गया ॥