Uncategorized

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मुंगेली की इकाई गठित


मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मुंगेली की इकाई गुरुवार को गठित की गई यह कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को आयोजित की गई थी इस कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता एवं प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में बिलासपुर विभाग संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य शुभम जायसवाल एवं प्रदेश एस एफ डी संयोजक इंदीवर शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न किया गया इस जिला के अन्य कार्यकर्ताओ में जिले के संगठन मंत्री यमन दास जिला संयोजक अतुल साहू श्वेत गंगा इकाई नगर मंत्री ताम्रध्वज साहू आर एस एस प्रदीप कार्यकर्ता अमन शर्मा जी अद्वित मिश्रा एवं प्रमोद यादव उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित रही

कार्यक्रम का शुभारंभ दीपक प्रज्वलन के साथ किया गया तथा संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा नवीन कार्यकर्ताओं के दायित्व सौंपा गया श्री शुभम जायसवाल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में परिषद के स्वर्णिम इतिहास को विद्यार्थियों के समक्ष रखे हुए राजनीतिक में कार्य करने की प्रेरणा दी वही इंदिवर शुक्ला जी ने कार्यकर्ताओं शिक्षा एवं पर्यावरण क्षेत्र में उन्नति करने हेतु आग्रह कर नवीन दायित्वों की घोषणा की एवं अतुल साहू ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी जिसमें मुंगेली नगर अध्यक्ष का दायित्व मोहित तिवारी एवं नगर उपाध्यक्ष शिक्षिका सुश्री जानवी ठाकुर को बनाया गया तथा नगर मंत्री के रूप में ध्रुव रूपवानी जी को कार्यभार सौंपा गया है साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं के रूप में नगर सह मंत्री अरुण साहू छाया सोनी आयुष चतुरगोष्टी गौरव दुबे नगर कार्यालय मंत्री ओमप्रकाश ध्रुव सह मंत्री सागर उपाध्याय नगर महाविद्यालय प्रमुख कपिल सिंह सह प्रमुख अजय यादव नगर विद्यालय प्रमुख अंकित साहू सह प्रमुख श्रेयांश उपाध्याय नगर एस एफ डी प्रमुख रविंद्र नेताम सह प्रमुख नीरज बुनकर एसएफएस प्रमुख सूरज डाहीरे शह प्रमुख रितेश यादव आर के एम प्रमुख मांझी परिहार सह प्रमुख साक्षी यादव खेलो भारत प्रमुख प्रथम शर्मा सोशल मीडिया प्रमुख सुधांशु भास्कर सह प्रमुख लोकेंद्र बंजारा नगर कार्यकारी सदस्य के रूप में अर्जुन बघेल दीपेश सोनवानी रोशन साहू संजय डाहीरे ज्योति गेंदले किरण गेंदले नागेंद्र टंडन श्वेता गेंदले खुशी रात्रे तनीषा पठारी लक्ष्मी केसरवानी करण साहू माही देवांगन बॉबी चतुर्वेदी को कार्यभार सौंपा गया


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button