मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेम्बो मेमोरियल इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मुंगेली में (जूनियर वर्ग )कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के छात्रों के बीच (स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटिशन)कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 24/10/2024 को रखा गया।
जिसमें विद्यालय के लगभग 27 छात्रों ने उचित हाव -भाव एवं उपकरणों के साथ प्रस्तुति दी ।इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में स्कूल की प्राचार्या श्री मति सोफिया जे.हैरिसन ,शिक्षक स्वप्निल चंद रहे।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान (एकल) देवांश ध्रुव (जोड़ी में) आर्या दिव्य – शिखा सोनी,द्वितीय (एकल)अक्षिका कश्यप, भूमित साहू,अनु श्री देवांगन (जोड़ी में) सानवी कुर्रे -काजल रात्रे ,अनुजा मिश्रा-प्रेरणा बंजारे एवं तृतीय स्थान पर(एकल) विवेक जोगान्श,नव्या देवांगन (जोड़ी में) लवीना नेताम -ऋषिका देवांगन रहे । मंच का संचालन श्री मति मंजूबाला गुप्ता ने किया।साथ ही विद्यालय के समस्त स्टाफ कार्यक्रम में शामिल रहे।।