छत्तीसगढ़ में चक्रवाती दाना तूफान का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर 15 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.
रायपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के असर के कारण छत्तीसगढ़ में आज कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ जगहों पर दो दिन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तेज हवाओं के कारण पेड़-होर्डिंग्स और कुछ हल्के स्ट्रक्चर प्रभावित हो सकते हैं।चक्रवाती तूफान दाना के कारण बिलासपुर- रायपुर जोन में कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे ने अनुरोध किया है कि यात्रा शुरू करने से पहले यात्री ट्रेन की स्थिति को जांच लें. रद्द की गयी ट्रेन का यात्रियों को रिफंड मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक तूफान ‘दाना’ के असर के चलते अगले तीन से चार दिनों तक रायपुर सहित प्रदेश के कुछ जगहों पर बादल, बारिश के हालात बने रहेंगे।
बिलासपुर में बरसा पानी
गुरुवार को प्रदेश भर में धूप-छांव वाला मौसम रहा, बिलासपुर में 10 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं बारिश थमने से प्रदेश के कई जिलों में दिन का पारा चढ़ा हुआ है, जिससे गर्मी महसूस हो रही है।
रायपुर में ऐसा रहेगा मौसम
रायपुर में बादल छाए रहेंगे, दोपहर और शाम के वक्त गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33°C और 23°C के आसपास रहने की संभावना है।
ऐसा रहा प्रदेश का मौसम
गुरुवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई । प्रदेश में सबसे गर्म दुर्ग जिला रहा, यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे ठंडा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और अंबिकापुर रहा, यहां न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
बंगाल की खाड़ी में स्थित है ‘दाना’
चक्रवाती तूफ़ान ‘दाना’ उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है, आज इसके उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की संभावना है, इसके असर से तटीय क्षेत्रों में 100-110 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार बढ़कर 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
रद्द रहने वाली गाड़ियों की सूची
01. गाड़ी संख्या 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
02. गाड़ी संख्या 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
03. गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
04. गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
05. गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
06. गाड़ी संख्या 09060 ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
07. गाड़ी संख्या 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
08. गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
09. गाड़ी संख्या 09059 सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
10. गाड़ी संख्या 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
11. गाड़ी संख्या 20823 पुरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
12. गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
14. गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी
15. गाड़ी संख्या 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी