मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻// शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए पंजीयन/नवीनीकरण/कैरी फारवर्ड एवं राशनकार्ड की नवीनीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित किया गया हैै। कलेक्टर राहुल देव ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में प्रचलित राशनकार्डों में से नवीनीकरण हेतु शेष राशनकार्डों का आवेदन पत्र प्राप्त कर समय-सीमा में नवीनीकरण किया जाए।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 02 लाख 30 हजार 717 राशनकार्ड प्रचलित है, इसमें से 02 लाख 19 हजार 403 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा चुका है। शेष 11 हजार 314 राशनकार्डों का नवीनीकरण प्रगति पर है। समस्त हितग्राही अपने नजदीकी शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जाकर 31 अक्टूबर तक राशनकार्ड का नवीनीकरण करा सकते हैं। इसी तरह खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए पंजीयन/नवीनीकरण 31 अक्टूबर तक करा सकते हैं।