Breaking

प्रयास की टीम दिपावली उपहार लेकर पहुंची वनवासियों के बीच-


मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻अचानकमार अभ्यारण्य से लगा हुआ बैगा बहुल वनग्राम बहाउड में प्रयास की टीम के द्वारा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति परिवारों के साथ दिपावली का त्यौहार मनाया गया।
60परिवारों के लगभग 300लोगों को दिपावली उपहार संस्था द्वारा प्रदान किया गया।
उपहार के रूप में बच्चों को 100जोडी जुता मोज़ा दिया गया,बच्चों को नये कपड़े दिये गये।
महिलाओं को दिया तेल बाती दिया गया
पुरुषों को उनके बच्चों के लिए फटाखे फुलझडियां दी गयी।
कार्यक्रम में संस्था की टीम के द्वारा सभी गांव वालों से अपनें बच्चों को स्कूल भेजनें की अपील की गयी जो भी बच्चे स्कूल नहीं जा रहे उन्हें बताया गया की पढ़ाई क्यों आवश्यक है शिक्षा से आपका भविष्य कैसे बदल सकता है इसको उदाहरण सहित समझाया गया।
उन्हें जानकारी दी गयी की आप बैगा जनजाति सरकार की प्राथमिकता सुची में हैं, सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं ,पर अशिक्षा के अभाव में आप लोगों को पता ही नहीं होता ,आप अगर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देंगे तो इस बिमारी ,गरीबी अभाव से बहुत जल्द ही मुक्ति पा सकते हैं।
इन सब बातों को बड़े ध्यान से सभी वनवासी सुनें और अपनें बच्चों को हर रोज स्कुल भेजनें की बात बोले।
कार्यक्रम के अंत में सभी वनवासियों को मिठा दिया गया।
आप सभी से आग्रह आप भी अपनें आसपास ऐसे ही परिवारों के पास जायें और अपनी खुशी में इन्हें भी शामिल करें।
करके देखिये..ऐसा सुकुन और कहीं नहीं
प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page