Breaking

सोमवार 11 नवम्बर 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन


मेष– कोर्ट कचहरी के मामले पक्ष में हल होंगे, धैर्य से काम लें, खर्च की अधिकता रहेगी, आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.

वृषभ– आप अपनी गलती मानने की बजाय दूसरों को दोष देंगे, जिससे संबंध बिगड़ सकते हैं, व्यर्थ की चिन्ता तथा मानसिक तनाव रहेगा, सावधानी रखकर कार्य करें.

मिथुन– भावावेश में नुकसान हो सकता है, धैर्य और शांति से कार्य करें, यात्रा हो सकती है, आय से अधिक धन व्यय होगा, कामकाज में शिथिलता रहेगी.

कर्क– भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगे, पारिवारिक मामलों में सबकी बात सुनें, नवीन योजनाओं का विस्तार होगा,आशातीत सफलता के योग हैं.

सिंह– जीवनसाथी के व्यवहार से खिन्नता होगी, सूझबूझ का लाभ होगा, नौकरी एवं राजनैतिक कार्योमें सफलता मिलेगी, मांगलिक कार्य बनेंगे.

कन्या– कार्य को समय पर पूरा कर लें, लाभ होगा, मामूली बात से करीबी रिश्ते में गलतफहमी हो सकती है, संतान पक्ष से सुख मिलेगा, आपके मनोबल से कार्य बनने का योग है.

तुला– विरोधियों से निपटने के लिये कूटनीति से काम लें, प्रियजन से मुलाकात होगी, उत्सव समारोह में सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे.

वृश्चिक– मेहमानों की आवाजाही रहने से व्यस्त रहेंगे, पूर्व में की गई मेहनत का लाभ मिलेगा, पारिवारिक सुख एवं आनन्द बना रहेगा. घरेलू काम काज में व्यस्तता रहेगी.

धनु– अधिकारियों की अनदेखी से मुश्किल हो सकती है, अटका धन वसूल कर लेंगे, शत्रु वर्ग पराजित होगा, प्रियजनों के कारण भावनात्मक पीड़ा होगी.

मकर– भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे, सहकर्मियों के असहयोग से तनाव बढ़ सकता है, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी, शिक्षा आदि से संबंधित कार्य अधूरे रहेंगे.

कुम्भ- मित्रों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनेगा, बुजुर्गो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, प्रिय मित्र से भेंट होगी, कोर्ट कचहरी के कार्यो में सफलता मिलेगी.

मीन– सकारात्मक सोच से उलझे मामले सुलझेंगे, मांगलिक कार्य में आपकी उपस्थिति सुखद रहेगी, आलस्य को त्यागें, निजी कार्य बनने से प्रसन्नता होगी.

व्यापार भविष्य:-
ज्येष्ठ शुक्ल चर्तुदशी को अनुराधा नक्षत्र के प्रभाव से रूई, कपास, के भाव में उठाव आयेगा, सोना, चांदी, में मंदी की चाल रहेगी, गुड़, खांड़, कपास के भाव में समता रहेगी, हाजिर मार्केट में आज के भाव महत्वपूर्ण रहेंगे, भाग्यांक 2818 है.

पंचांग:-
रा.मि. 20 संवत् 2081 कार्तिक शुक्ल दशमीं चन्द्रवासरे दिन 2/40, शतभिषा नक्षत्रे प्रातः 6/35 तदुपरि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्रे रातअंत 5/6, व्याघात योगे रात 8/36, गर करणे सू.उ. 6/34 सू.अ. 5/26, चन्द्रचार कुम्भ रात 11/28 से मीन, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0.

व्रत-त्यौहार एवं जयंती दिवस:- 

सोम ता. 11 भद्रा 1 बजकर 13 मिनिट रात से प्रारम्भ, विष्णुत्रिरात्रि व्रत

आज जन्म लिये बालक का फल:-
आज जन्म लिये बालक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, मान प्रतिष्ठा अच्छी होगी, शिक्षा उत्तम रहेगी, नौकरी में इनको अच्छी सफलता मिलेगी, परोपकारी कार्यो में अच्छी रूचि रहेगी, पिता का भक्त होगा, व्यापार में रूचि रहेगी.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-
वर्ष के प्रारंभ में पारिवारिक तनाव रहेगा. मन और मस्तिष्क में चिन्ता रहेगी. स्वास्थ्य कष्ट होगा, और परेशानी में वृद्धि होगी. वर्ष के मध्य में शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, पूर्व निर्धारित कार्यो में सफलता के योग है. वर्ष के अन्त में सामाजिक कार्यो में ख्याति प्राप्त होगी. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक तनाव रहेगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को स्वास्थ्य स्वास्थ्य कष्ट होगा. सामाजिक ख्याति प्राप्त होगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को पूर्व निर्धारित कार्यो में सफलता के योग है. सिंह राशि के व्यक्तियों को यथेष्ठ सतर्कता बांछनीय. मकर और कंुभ राशि के व्यक्तियों को पूव निर्धारित कार्यो में अधिकाकारियों का सहयोग लेना पड़ेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को नियमितता का ध्यान रखकर कार्य करना हितकर रहेगा.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page