Uncategorized

पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल ने किया फास्टरपुर थाने का किया औचक निरीक्षण


➡️निरीक्षण दौरान थाना में उपस्थिति पीड़ित पक्षों से मिलकर जानी उनकी समस्या और ग्राम कोटवारों से भी हुए रूबरू

मुंगेली प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल ने थाना फास्टरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान थाना का मालखाना, संधारित अपराध जरायम रजिस्टर, पेंशनदारान, मर्ग रजिस्टर देखा गया रिकार्ड दुरस्त रखने तथा थाना मे उपस्थित पुलिस स्टॉफ का टर्न ऑउट चेक किया गया और जिन अधिकारी कर्मचारियों का टर्न ऑउट अच्छा रहा और जिन्होंने रिकॉर्ड का संधारण सही तरीके से किया उनके उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम इनाम की घोषणा की और थाना प्रभारी और स्टाफ को थाना क्षेत्रान्तर्गत गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश की लगातार चेकिंग करने एवं असामाजिक तत्वो पर लगातार निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया, और अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही और जुआ, सट्टा आबकारी (माइनर एक्ट) प्रतिबंधित धाराओं पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


इसी दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना मे आये प्रार्थी/पीड़ित पक्षो की समस्याओ की जानकारी प्राप्त कर आवेदनो का तत्काल निराकरण किया गया व त्वरित कार्यवाही करने थाना प्रभारी फास्टरपुर को निर्देशित किया गया जिले मे कानून व्यवस्था एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा थाना फास्टरपुर में उपस्थित कोटवारों को उनके महत्ता और उनकी सम्मान की लिए मुंगेली पुलिस का “मोर पहचान मोर सम्मान” कार्यक्रम से अवगत कराते हुए उन्हें पुलिस और प्रशासन का सक्रिय सहयोग करने बताया गया उनके महत्वपूर्ण कर्तव्यो के प्रति जानकारी दिया और मुंगेली पुलिस के ग्राम रक्षा समिति और कोटवार वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा गया और उनसे उनके अधिकार ग्रामो मे होने वाले अवैध गतिविधियां व अन्य आपराधिक गतिविधियो मे शामिल तत्वो के बारे में गोपनीय तौर पर जानकारी देने की अपेक्षा की गई निरीक्षण दौरान थाना प्रभारी फास्टरपुर निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरी. पारस राम साहू, सउनि विजय बंजारा, प्र.आर. मनोज साहू आर. मुकेश ठाकुर, तिजराम यादव व स्टाफ तथा ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।


Pritesh Arya

छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ें khabardaar36.com पर – राजनीति, अपराध, शिक्षा, खेल और प्रशासन से जुड़ी हर बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और सबसे सटीक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button