छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि श्री केदार सिंह परिहार की काव्य पुस्तिका का होगा प्रकाशन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दी बधाई ,,,,
रायपुर प्रीतेश अज्जू आर्य ✍🏻छत्तीसगढ़ी गीतों की जब भी बात होगी, केदार सिंह परिहार का नाम भला कौन भूल सकता है. मुंगेली के केशतरा में रहने वाले श्री परिहार ने कई सुप्रसिद्ध गीत लिखे हैं. 1972 में उनका लिखा एक गीत ‘छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर मय छानही बन जातेंव’ आज भी लोगों की जुबान पर है. श्री परिहार अच्छे गीतकार होने के साथ ही अच्छे गायक और संगीतकार भी हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रसिद्ध कवि श्री केदार सिंह परिहार, श्री हरि परिहार, प्रतिज्ञा सिंह व समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को प्रसिद्ध कवि श्री केदार सिंह परिहार की पुस्तिका के प्रकाशन होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि केदार सिंह परिहार काव्य पुस्तिका मैं छान्हीं बन जातेव का प्रकाशन जल्द ही दो से तीन महीने के भीतर होने जा रहा है, श्री परिहार की लगभग कविताएं छत्तीसगढ़ महतारी पर लिखी गई हैं, कवि श्री परिहार जी की छत्तीसगढ़ निर्माण आंदोलन में अहम भूमिका रहा है छत्तीसगढ़ विकास यात्रा में उन्होंने अपना बहुमूल्य समय दिया है,
व उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रकाशन छत्तीसगढ़ राज्य को नई पहचान देने में सफल होगी।
उनके इस पहल से व पुस्तिका प्रकाशन की खबर मिलते ही उनके चाहने वालो के चेहरे पर खुशी उमड़ आई है,